देश के ज्यादातर मिडिल क्लास फैमिली के पास आज के समय में फोर व्हीलर नहीं है और बहुत से लोग अपने फोर व्हीलर लेने का सपना भी पूरा करना चाहते हैं।

ऐसे में बजाज मोटर्स ने मिडिल क्लास फैमिली के लिए Maruti Alto से भी कम कीमत में Bajaj Qute नाम से बाजार में अपना सबसे सस्ता कर लॉन्च कर दिया है।
जो कि केवल 2.40 लाख की कीमत पर उपलब्ध है चलिए इसके कीमत फीचर्स और परफॉर्मेंस के बारे में जानते हैं।
Bajaj Qute के शानदार इंटीरियर
सबसे पहले बात अगर बजाज मोटर्स की इसकी फोर व्हीलर के यूनिक लुक डिजाइन और इंटीरियर की बात करें तो इस कर को काफी यूनिक और मस्कुलर डिजाइन दिया गया है।
जो की देखने में मिनी कर की तरह लगती है। जिसमें चार दरवाजे और काफी यूनिक बंपर डिजाइन दी गई है वहीं इसके केबिन में लेदर कंफर्टेबल सीट और मॉडर्न डैशबोर्ड मिलता है।
Bajaj Qute के स्मार्ट फीचर्स
Bajaj Qute के फीचर्स की बात करें तो इस मामले में भी फोर व्हीलर काफी आधुनिक होने वाली है।
कंपनी की ओर से इसमें फीचर्स के तौर पर पावर स्टीयरिंग व्हील, पावर विंडो, एलइडी लाइटिंग, डिस्क ब्रेक सेफ्टी के लिए सीट बेल्ट अलर्ट, दो और बैग, दमदार म्यूजिक सिस्टम, मैन्युअल AC वेंट्स जैसे सभी फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।
Bajaj Qute के इंजन और माइलेज
पावर और परफॉर्मेंस के मामले में भी Bajaj Qute काफी बेहतर है इस फोर व्हीलर में 216.6 सीसी का लिक्विड कोड डीटीएस सीएनजी इंजन का प्रयोग किया गया है।
जो की 10.83 Bhp की अधिकतर पावर के साथ 16.5 Nm का अधिकतम टॉर्क प्रोड्यूस करता है। आपको बता दे की CNG के साथ या फोर व्हीलर 43 किलोमीटर प्रति केजी की माइलेज देती है।
Bajaj Qute के कीमत
अगर आप सस्ते कीमत पर अपने लिए एक धमाकेदार फोर व्हीलर खरीदना चाहते हैं जो मारुति अल्टो से भी बेहतर हो तो ऐसे में आपके लिए Bajaj Qute कार बेहतर विकल्प हो सकता है। कीमत की बात करें तो फोर व्हीलर 2.48 लाख की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है टॉप मॉडल 3.61 लाख तक जाती है।